प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है, Mudra योजना से क्या लाभ प्राप्त होगा, मुद्रा योजना के लाभ

यह भारत सरकार की एक पहल है जिसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत MUDRA यानी micro units development and refinance agency (माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड एजेंसी को लोन उपलब्ध करवाने की भारत सरकार की योजना है, जो व्यक्ति SME और MSME को लोन देती है। इस MUDRA के तहत 3 लोन योजनाओं का ऑफर दिया जाता है जिनका नाम शिशु किशोर और तरुण है। अधिकतम 10 लख रुपए तक का लोन मुद्रा योजना के तहत दिया जाता है। इस मुद्रा योजना के तहत लोन लेने वाले व्यक्ति/आवेदक को बैंक या फिर लोन संस्थाओं के पास कोई सिक्योरिटी जमा करवाने की कोई जरूरत नहीं होती है। 5 साल के अंदर कभी भी इस लोन का भुगतान किया जा सकता है।

मुद्रा योजना के तहत लोन केवल बैंकों या लोन देने वाली संस्थाओं से ही प्राप्त किया जा सकता है:

  • गवर्नमेंट बैंक  
  • प्राइवेट बैंक
  • राज्य के द्वारा संचालित किए जाने वाले सहकारी बैंक
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आदि

ब्याज दर

यूं तो ब्याज की दर है क्या होगी यह बैंक के नीति पर निर्भर करता है, हां लेकिन सरकार ने सुनिश्चित करने के लिए कहां है कि ब्याज की दर उधर करता के लिए उचित होनी चाहिए। मुद्रा योजना के तहत लोन प्राप्त करने के लिए सरकार मैं किसी एजेंट है विषैलियों को नहीं लगाया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की एजेंट या सुविधा करता के रूप में किसी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के एजेंट के रूप में  खुद का परिचय दे तो उससे दूर रहे।

मुद्रा योजना के फायदे

इस योजना से मिलने वाले लाभ को तीन कैटेगरी में रखा गया है शिशु किशोर और तरुण, यह विभाजन सूक्ष्म, उद्यमी की विकास और वित्त पोषण की जरूरत के चरण को दिखाता है।

शिशु (Infant)₹50,000 तक के लोन को कवर करता है
किशोर (Adolescent)₹50,001 से ₹5,00,000 तक के लोन को कवर करता है
तरुण (Youth)₹5,00,001 से 10 लाख रुपए तक के लोन को कर करता है

पात्रता:

लोन देने से पहले बैंक की इस निश्चित करता है कि लोन लेने वाला व्यक्ति डिफॉल्ट ना हो इसलिए देखा जाता है कि लोन लेने वाला व्यक्ति किसी बैंक या संस्थान का डिफाल्टर  तो नहीं है।

आवेदन की प्रक्रिया :

इस योजना के द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरा जा सकता है।

नामांकन के लिए जरूरी दस्तावेजात
आईडी प्रूफ
निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट के आकार की
फोटो आवेदक का हस्ताक्षर
पैट का प्रमाण पत्र
इसे भी पढ़े –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top