Table of Contents
धर्मशाला में 7 मार्च को टीम इंडिया और इंग्लैंड 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच के लिए आमने-सामने उतरेंगे। यह भारत का कुल मिलाकर 579वां टेस्ट मैच होगा। भारत यह मैच अगर जीतती है तो पहली बार ऐसा होगा कि इसकी जीत की संख्या हार की संख्या के बराबर होगा। भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच साल 1932 में खेला था । अब तक कुल मिलाकर भारतीय टीम में 578 टेस्ट खेले हैं इनमें से भारतीय टीम 177 मैच जीती है और 178 मैच हारी है। धर्मशाला में अगर ऐसा होता है कि टीम इंडिया जीत जाती है तो टीम इंडिया की हार और जीत का आंकड़ा 178– 178 से बराबर हो जायेगा ।
हार से ज्यादा जीत में सिर्फ चार टीमों के नाम
अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड,ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान ही ऐसी टीमें हैं जिन्होंने जितने मुकाबले हारे हैं उससे ज्यादा मुकाबले जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 412 मुकाबले जीते हैं जबकि 232 गवाए हैं। इंग्लैंड ने 392 मैच जीते हैं जबकि 323 गवाए हैं। वहीं पाकिस्तान में 148 मैच जीते हैं और 142 हारे हैं जबकि बात अगर साउथ अफ्रीका की करें तो साउथ अफ्रीका ने 178 टेस्ट जीते हैं वही 161 गवाए हैं। अब टीम इंडिया के पास यह मौका है कि वह रिकॉर्ड में सुधार कर सके और ऐसा तभी होगा जब इंडिया अपना मैच धर्मशाला में जीत जाए।
भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट खेलने में तीसरे नंबर पर
भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक 578 टेस्ट मैच खेले हैं और इस मामले में भारत की टीम तीसरे नंबर पर रही है। इंग्लैंड पहले नंबर पर 1070 टेस्ट मुकाबले के साथ और ऑस्ट्रेलिया 864 टेस्ट मुकाबले के साथ दूसरे नंबर पर है। भारतीय टीम ने 578 में से 177 मुकाबले में जीत हासिल की जबकि 178 में मुकाबले में हर का सामना किया है। एक मुकाबला टाई रहा है। वही 222 मुकाबले ड्रा रहे हैं। अब देखना यह है कि क्या भारत धर्मशाला में अपने पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में जीत हासिल करके इतिहास बनती है या नहीं।
INDvsENG 5th टेस्ट में इन खिलाड़ियों के पास है इतिहास में नाम दर्ज करने का सुनहरा मौका:
आर. अश्विन
दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन बेंदबाजों में से एक रविचंद्रन अश्विन धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे और इसी के साथ विराट कोहली और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन के क्लब में होंगे शामिल। आपको बता दे कि अश्विन ने अपने 99 टेस्ट मैचों में कुल 507 विकेट आपने नाम किया है।
यशस्वी जैसवाल
भारतीय युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जैसवाल ने अपने बीते 4 टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमे उन्होंने 2 मैचों में दोहरा शतक लगाया है। पिछले 4 मैचों में यशस्वी ने 99.57 के औसत से 655 रन बनाए हैं। किसी एक सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर का है जिन्होंने कुल 774 रन बनाए हैं। इसके बात विराट कोहली का नाम आता है जिन्होंने एक सिरीज़ में कुल 755 रन बनाए हैं। यशस्वी के पास ये मौका है की इंग्लैंड के खिलाफ आखरी मैच में एक सिरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने का यह रिकॉर्ड अपने नाम करें।
रोहित ब्रिगेड धर्मशाला में इंग्लैंड को हरा कर सिरीज़ को 4-1 से अपने नाम कर इतिहास रचने से महज़ एक कदम दूर है। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस सीरीज के पहले ही मैच में हार का सामना किया था लेकिन उसके बाद टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। जिसके कारण भारत में एजल टीम मैचों में जीत हासिल करके सिरीज़ को अपने नाम कर लिया है। अब देखना यह है कि क्या भारत धर्मशाला में अपने पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में जीत हासिल करके इतिहास बनती है या नहीं।