Table of Contents
इंडिया vs इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की test series चल रही है जिसमें भारत ने 3-1 से सीरीज अपने नाम कर चुका है। इस india vs england test series का आखरी और 5वां मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च को खेला जाएगा। 112 साल के test cricket के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हो सकता है जब कोई team 5 मैचों की series का पहला मैच हारने के बाद series को 4-1 से जीत जाए।
India vs england मुकाबला
इंडिया और इंग्लैंड (india vs england)के अब तक खेले गए 4 मैचों में भारत ने 3-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया है। अब series के अंतिम मुकाबले यानी india vs england 5th test match के लिए धर्मशाला में दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी। भारत ने इंग्लैंड को Rajkot test में 5 wicket से हराकर series को अपने कब्जे में किया था।
Shubhman gill और Dhruv jurel के जबरदस्त साझेदारी के बदौलत भारतीय टीम ने इस match और series दोनों को अपने नाम कर लिया। अब धर्मशाला में होने वाले 5वें test match पर भारतीय टीम की निगाह जमी हुई है। अगर भारतीय टीम यह 5वां match जीत जाती है तो test cricket के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी।
India vs england 5th टेस्ट
धर्मशाला में होने वाले 5वें test match को जीतकर रोहित की army 112 साल पुराना इतिहास बदलना चाहेगी
7 मार्च को भारत और इंग्लैंड (india vs england) धर्मशाला में 5 मैचों के series का आखिरी मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे। अगर team india इस match को जीत जाती है तो series को 4-1 से अपने कब्जे में कर लेगी ।ऐसा होने पर test cricket में 112 साल बाद ऐसा होगा जब कोई team 5 मैचों की series का पहला मुकाबला हारने के बाद भी series को 4-1 से अपने कब्जे में कर लेती है।
सन 1912 में यह कारनामा इंग्लैंड ने किया था ।कुल मिलाकर अब तक test cricket के इतिहास में ऐसा 3 बार हुआ है ।जिसमें 1897-98 में और 1901-02 Australia ने यह कारनामा करके दिलाया था और बाद में इंग्लैंड और 1912 में ऐसा किया था।
अब देखना यह है कि क्या रोहित और उनकी team यह कारनामा करके एक नया इतिहास लिख पाते हैं या नहीं……।