iPhone 16 से पहले सामने आया iPhone 17 और iPhone 17 plus…. मिलेंगे तगड़े फीचर्स? जानिए कितनी होगी कीमत…

फिलहाल एप्पल का आईफोन 15 मार्केट में उपलब्ध है लेकिन हाल फिलहाल की जानकारी के अनुसार आईफोन 16 से पहले iphone 17 के डिस्प्ले और फीचर्स की जानकारी लीक हुई है। यह संभावना है कि इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड स्मार्टफोन जैसा डिस्प्ले का फीचर दिया जा सकता है।

iPhone 17 में मिलेगा 120Hz LTPO डिस्प्ले

iPhone 17 और iPhone 17 Plus के डिस्प्ले के फीचर्स की जानकारी सामने आई है। viral रिपोर्ट की माने तो इन दोनों स्मार्टफोन में 120Hz ProMotion display का उसे किया जा सकता है। आने वाले iPhone 17 में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है,जिसमे LTPO OLED डिस्प्ले का उसे किया जा सकता है। LTPO OLED Display dinamic refresh rate के फीचर को support करता है। और इसी के कारण display 1Hz से 120Hz के बीच में automatically adjust जो जाता है।

LTPO OLED कई सारे medium और premium range के Android स्मार्टफोन में इस डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी खासियत यह है कि इसके वजह से display में always onn का option मिलता है जिससे battery कम खर्च होती है। एप्पल ने चीन की कंपनी BOE के साथ अपने आने वाले Smartphone के लिए साझेदारी की है।

दमदार बैटरी बैकअप

Apple के मौजूदा iphone 15 सीरीज में super ratina डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण फोन की battery जल्दी खर्च होती है। Apple अपने आने वाले smartphones में pro model की जगह कई basic model और hardware features में बदलाव करने की ओर देख सकती है। और अगर ऐसा होता है तो आने वाले iPhone की कीमत काफ़ी कम हो सकती है।

iPhone 16 Pro

iPhone 16 Pro के बारे में भी एक खबर viral हुई थी जिसके अनुसार Apple अपने इस स्मार्टफोन के कैमरा में कोई बदलाव करने का सोच रही है ।ऐसा अनुमान है कि इस कैमरे का मॉड्यूल इलेक्ट्रिक रेज़र की तरह बनाया जा सकता है। फिलहाल के लिए Apple की तरफ से अपने आने वाले किसी भी फोन के बारे में official information  सामने नहीं आई है।

इसे भी पढ़े –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top