12 मार्च 2024 को IQOO Z9 5g फोन को लांच किया जाएगा। इस फोन की खासियत यह है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप,OIS सपोर्ट, octa core ,MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट,Snapdragon 8 Gen 2 chipset, OLED डिस्प्ले ,IQOO Z9 Pro और 6000 mAh बैटरी है जिसकी कीमत ₹25000 रुपए है।
iQOO ने यह ऐलान किया है कि उनका नया स्मार्टफोन फोन iQOO Z9 5G लांच होने वाला है। 12 मार्च 2024 को यह नया फोन मार्केट में उपलब्ध होगा। यदि आप इसका टीजर देखना चाहते हैं तो यह आपको iQOO की website पर और Amazon पर देखने को मिल जायेगा। आईएफ टीजर में आप फोन के डिजाइन को देख सकते हैं जो की रिवील किया गया है।
फोन का डिजाइन बॉक्स के आकार का है और फोन में दो कैमरे का सेटअप दिया जाएगा और इसके साथ-साथ इसमें तो OIS सपोर्ट भी है। यह संभावना जताई जा रही है कि यह एक medium range का फोन हो सकता है इसके फीचर्स काफी आधुनिक और नए हैं तथा इसके प्रोसेसर भी काफी ज्यादा पावरफुल है।
Table of Contents
फीचर्स और कैमरा
कंपनी ने यह दावा किया है कि iQOO Z9 5G ऑक्टा कोर मीडियाटेक डायमंड सिटी 7200 चिपसेट के साथ अब तक का सबसे बेहतरीन फोन है। iQOO के अनुसार iQOO Z9 5G ने Antutu score में 734k points प्राप्त किया है जिसमे snapdragon 6 Gen1 के 590k से ज्यादा है। iQOO का यह भी दावा है कि sony IMX882 OIS कैमरा सेंसर भी इस फोन में दिया जाएगा। इस फोन का कलर भी काफी ज्यादा attractive है।
अनुमानित कीमत और Details (Expected Price)
संभावना है कि 8GB RAM के साथ iQOO Z9 5G मार्केट में उपलब्ध होगा। iQOO Z9 5G में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आम लोगों को मिलने की उम्मीद है।यह फोन Android 14 पर काम करेगा। 1.5k OLED डिस्प्ले और 6000mAh battery का सपोर्ट भी है। भारत में इसकी अनुमानित कीमत 25000 तक हो सकती है।
iQOO Z9 5G का टीजर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है। फिश स्मार्टफोन के चिपसेट ,कैमरा स्पेसिफिकेशन,डिजाइन कलर आदि की जानकारी आपको Amazon पर भी उपलब्ध है।