Owais Metal IPO: Listing में मारी बाजी…Entry के साथ ही Uper Circuit में….3 गुना हुआ पैसा

NSE  के प्लेटफार्म पर ओवैस मेटल एंड मिनरल्स प्रोसेसिंग(Owais Metal IPO) के shares ने जबरदस्त एंट्री की है। इस कंपनी के आईपीओ को investors का बहुत बेहतरीन response मिला है और retail इन्वेस्टर्स ने भी काफी पैसे लगाए हैं। इस आईपीओ के जरिए केवल नए शेयर्स जारी किए गए हैं। देखते हैं इस आईपीओ से कितना पैसा जुटाना जाएगा और इसका इस्तेमाल कहां होगा?

IPO Owais Metal

ओवैस मेटल एंड मिनरल्स प्रोसेसिंग के शेयर्स ने NSE पर जबरदस्त एंट्री की है। इस आईपीओ ने कुल 221 गुना से अधिक सब्सक्राइबर्स को इकट्ठा किया है। इस आईपीओ के शेयर्स की कीमत 87 रुपए प्रति शेयर से जारी की गई है। NSE SME पर इस आईपीओ की एंट्री ₹250 के भाव से हुई है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ के निवेशकों को 187 फ़ीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है। लिस्टिंग होने के बाद इन शेयर्स में और उछाल आया है। इस उछाल के बाद यह 262.50 रुपए के अपर सर्किट पर पहुंच गए हैं, यानी निवेशकों को 202 फ़ीसदी का मुनाफा हुआ है।

IPO, Owais Metal का Performances: इस IPO की दमदार प्रदर्शन कैसा है?

26-28 फरवरी को ओवैस मेटल एंड मिनिरल प्रोसेसिंग का 42.69 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था। निवेशकों के शानदार प्रतिक्रिया के कारण, कुल में 221.2 सब्सक्राइब हो गया था। इस आईपीओ में qualified institutional buyers (IQB) का 92.06% का हिस्सा है, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का 329.36% का हिस्सा है। और रिटेल निवेशकों के आरक्षित हिस्से की बात करें तो यह 248.5 गुना तक भर गया है। इस आईपीओ के तहत 49,07,200 शेयर ₹10 की face value के साथ जारी किए गए हैं। इन शेयर्स से इकट्ठा हुए पैसों का उपयोग मैन्युफैक्चरिंग की व्यावसायिक क्षमता बढ़ाने, उपकरणों की खरीदारी के लिए, वर्किंग कैपिटल की जरूरत को पूरा करने और कॉर्पोरेट लक्ष्यों को पूरा करने में किया जाएगा।

क्या है Owais metal?

ओवैस मेटल एंड मिनरल्स प्रोसेसिंग कंपनी 2022 में मेटल और मिनरल्स के कारोबार में आई थी। यह कंपनी मैंगनीज ऑक्साइड जो की खाद इंडस्ट्री और मैंगनीज सल्फेट प्लांट में इस्तेमाल होता है, स्टील और कास्टिंग इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाला मेक फेरोमैग्नेट, और चारकोल मैन्युफैक्चरिंग को कि भट्टियों में इस्तेमाल होता है। इसके साथ-साथ और मैंगनीज अयस्कों की भी processing करती है। भारत के मध्य प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली और गुजरात में इसके प्रोडक्ट की सप्लाई होती है। इस कंपनी का manufacturing plant मेघनगर में है, जो कि मध्य प्रदेश में आता है।

Financial Status

Owais metal  की फाइनेंशियल स्टेटस की बात करें तो वर्ष 2023-24 के अप्रैल से दिसंबर के इन 9 महीनों में इसे 7.65 करोड रुपए का मुनाफा हुआ था और इसने 3 9.78 करोड रुपए का revenue भी generate किया था।

इसे भी पढ़े –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top