India और England के बीच अभी 5 test match की series खेली जा रही है। जिसमें भारत ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है। इस series का 5वां मुकाबला 7 मार्च को धर्मशाला के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों teams में एक दूसरे का सामना करेंगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट टेबल में भी india ने अपना स्थान पहले नंबर पर रखा है।
क्या virat kohli की वापसी होगी?
Table of Contents
India vs England 5th test match:भारत ने सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के मैदान पर खेला था,जिसमें india ने 5 विकेट रहते हुए जीत हासिल की थी। India vs England 5th test match धर्मशाला में खेला जाएगा। विराट कोहली कुछ personal reasons के चलते शुरुआती कुछ matches में उपलब्ध नहीं रहे थे और अब उनको इस पूरी सीरीज से बाहर कर दिया गया है, हालांकि उनकी वापसी टीम में कभी भी हो सकती है।
BCCI ने क्या कहा?
India vs England के बीच पांच टेस्ट मातु की सीरीज खेली जा रही है personal reason के चलते विराट कोहली ने शुरुआती मैच नहीं खेले थे, जिस पर BCCI ने कहा कि कोहली के फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए और kohli जब चाहे तब टीम में वापसी कर सकते हैं। फिलहाल कोहली को इस पूरी सीरीज से बाहर कर दिया जा चुका है लेकिन फिर भी यह उम्मीद है कि India vs England 5th test में वापसी कर सकते हैं।
England के fast bowler ने क्या कहा?
England के तेज़ गेंदबाज JAMES Anderson ने कहा कि “इंग्लैंड के प्रशंसक आभारी होंगे कि virat kohli नहीं खेल रहे हैं”।
India vs England 5th test में bumrah केरेंगे वापसी
India vs England के बीच हो रहे 5 test match की series में भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि उन्हें चौथे टेस्ट में शामिल नहीं किया गया था ताकि उनका work load manage किया जा सके। लेकिन अब खबर यह आ रही है कि India vs England 5th test में खेलने के लिए जसप्रीत बुमराह वापस आ रहे हैं।
चौथे टेस्ट मैच में बुमराह की जगह पर तेज युवा गेंदबाज आकाशदीप को डेब्यू करने का मौका मिला था और इस मैच में आकाशदीप ने बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया। लेकिन अब बुमराह वापसी कर रहे हैं तो आकाशदीप को playing 11 से बाहर किया जा सकता है।
India vs England 5th test में रोहित शर्मा कर सकते हैं ये बदलाव
India vs England 5th test मैच में रोहित शर्मा अपनी Playing 11 में बदलाव कर सकते हैं । जिसमें जसप्रीत बुमराह शामिल किया जा सकते हैं और इन्हीं चलते आकाशदीप को team के playing 11 से बाहर किया जा सकता है।
India vs England 5th test से ये खिलाड़ी होंगे बाहर
5वें मुकाबले के लिए मुकेश कुमार,अक्षर पटेल, केएस भारत और देवदत्त पडिकल का नाम playing 11 से बाहर किया जा सकता है।
India vs England 5th test
धर्मशाला के टेस्ट में team india की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान) ,जसप्रीत बुमराह ( उप कप्तान) ,यशस्वी जयसवाल, शुभ्मन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान , ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव ,मोहम्मद सिराज।