बड़े मियां छोटे मियां Movie के Release पर क्या है ख़तरा…कब होगी Release

 ख़तरा बॉलीवुड की आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ साथ में देखे जाएंगे यह फिल्म के बारे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखेंगे। वहीं इसकी कहानी की बात की जाए तो यह संभवत देशभक्ति से जुड़ी हुई हो सकती है जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन  भारत को बर्बाद करना चाहता है ।ऐसे में देखना यह है कि क्या अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ देश की जनता की और देश की रक्षा के लिए क्या करते हैं? यही इस मूवी की मूल संवेदना है। हाल किस फिल्म में जबर्दस्त ऐक्शन सींस और स्टूडेंट देखने के लिए दर्शकों को मिलेंगे।

अभिनेता अक्षय कुमार को अपनी इस मूवी से बहुत उम्मीद है ,क्योंकि इससे पहले उनकी स6 फिल्में फ्लॉप रही है। ऐसे में देखना जरूरी हो जाता है कि इस मूवी का प्रदर्शन कैसा होता है। दर्शकों का रिस्पांस भी कुछ अच्छा नहीं मालूम पड़ता है। फिर भी उम्मीद है कि बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद मूवी का प्रदर्शन अच्छा रहे और दर्शकों का रिस्पांस अच्छा मिले।

बड़े मियां छोटे मियां: कब होगी release

जानकारी की माने तो फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां”10 अप्रैल 2024 को थिएटर में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार ,टाइगर श्रॉफ के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन ,सोनाक्षी सिन्हा आलिया एफ, मानुषी छिल्लर, और रोनित रॉय नजर आएंगे।

इसे भी पढ़े –

2 thoughts on “बड़े मियां छोटे मियां Movie के Release पर क्या है ख़तरा…कब होगी Release”

  1. Pingback: Shaitan Upcoming Movie 2024, storyline Star Cast, Budget, Release date,

  2. Pingback: Upcoming Movie 'Murder Mubarak' 2024: OTT Release Date, Storyline, Star Cast - Linkpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version