इंडिया vs इंग्लैंड 5th test में होगी devdutt padikkal की entry… क्या धर्मशाला में टूटेगा 24 साल पुराना record

इंडिया vs इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की test series पर bharat ने पहले से ही 3-1 से कब्जा कर लिया है । यह दोनों टीम अपने आखिरी मुकाबले यानी 5वें test match के लिए 7 मार्च को धर्मशाला में एक दूसरे के सामने उतरेंगे। Indian team यह जरूर चाहेंगी कि इस मैच में भी england को हराकर उनको पूरी तरह से घुटने पर ला दिया जाए। इस match में यह संभव है कि Rajat patidar की जगह devdutt padikkal को डेब्यू करने का मौका मिले।

इंडिया vs इंग्लैंड 5th टेस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च को खेला जाएगा। ऐसी संभावना है कि इस इंडिया vs इंग्लैंड 5th test मुकाबले में Rajat patidar को बाहर करके  devdutt padikkal को डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है।

अगर ऐसा होता है तो इस सीरीज में यह 5वां debut होगा इससे पहले इस series में 4 debut हो चुके हैं। ऐसा होने पर 24 साल पुराना रिकॉर्ड टूट जाएगा। मौजूदा test सीरीज में Rajat patidar,dhruv jurel,sarfaraz khan और akashdeep भारत की ओर से debut कर चुके हैं।

Test series में हो चुके हैं 4 debut

24 साल के बाद यह पहला ऐसा मौका है जब किसी test series में भारत की ओर से 4 खिलाड़ियों का debut हुआ है। लेकिन अब यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है। इससे पहले सन् 2000 में ऐसा हुआ था जब अफ्रीका के खिलाफ murali kartik,wasim jaffer,mohommad kaif,और nikhil chopda ने debut किया था।

अगर धर्मशाला इंडिया vs इंग्लैंड 5th test में देवदत्त पडिकल को मौका मिलता है तो वह इस series में debut करने वाले 5वें भारतीय होंगे। ऐसा होने पर 4 प्लेयर्स  के debut वाला 40 साल पुराना रिकॉर्ड टूट जाएगा। इंडिया vs इंग्लैंड Series पर bharat ने पहले से ही 3-1 से कब्जा कर लिया है । Indian team यह जरूर चाहेंगी कि इस मैच में भी england को हराकर उनको पूरी तरह से घुटने पर ला दिया जाए।

इसे भी पढ़े –

क्या धर्मशाला में भारत रचेगा इतिहास ? INDvsENG 5वा टेस्ट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version