Railway RPF में आई 4660 SI और Constable की भर्ती …आवेदन हुआ शुरू…जाने जरूरी तारीफ और eligibility

रेलवे सुरक्षा बल(RPF) ने 2024 में कुल 4660 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिस जारी किया है इसके तहत Railway Protection Force में कांस्टेबल और सब  इंस्पेक्टर के पद खाली है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने आधिकारिक Notice जारी करके है जानकारी दी है। कुल 4660 पड़ते के लिए भर्ती जारी की गई है। कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों RPF भर्ती 2024 के तहत भर्ती ली जाएगी। RPF  भर्ती 2024 के लिए इच्छुक और योग्य व्यक्ति अथवा अभ्यर्थी आरपीएफ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। RPF भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा योग्यता आवेदन शुल्क जैसी सभी जानकारी नीचे दी गई है अभ्यर्थियों से निवेदन है कि आवेदन करने से पहले OFFICIAL नोटिस जरूर देखें।

RPF भर्ती 2024 नोटिस

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने आधिकारिक नोटिस जारी करके 2024 में कुल 4660 पदों पर भर्ती जारी किया है। कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के लिए RPF भर्ती 2024 का आयोजन किया जाएगा। 15 अप्रैल 2024 से RPF भर्ती 2024 शुरू होगा और अब आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 में 2024 तक है।आवेदन online  माध्यम से ही होगा। RPF भर्ती 2024 से संबंधित और विस्तृत जानकारी लेने के लिए official नोटिस देखें।

RPF भर्ती 2024 वैकेंसी की डिटेल

RPF में कुल 4660 पदों की भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिस जारी किया है रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स भर्ती 2024 में कांस्टेबल के लिए कुल 42008 पद है जबकि सब इंस्पेक्टर के लिए 452 पद रिक्त है। आवेदन करने की आखिरी डेट 14 में 2024 है।

पद का नामवैकेंसी
कांस्टेबल4208
सब इंस्पेक्टर452

Important तारीख

  • RPF भर्ती 2024 के लिए 14 अप्रैल 2024 से आवेदन शुरू होगा।
  • RPF भर्ती 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 14 में 2024 है
  • Exam की तारीख अभी बताई नहीं गई है।

RPF भारती 2024 एप्लीकेशन फीस

RPF भर्ती 2024 में आवेदन शुल्क ₹500 GENERAL और OBC वर्ग के लिए रखा गया है। जबकि आवेदन शुल्क 250 रुपए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस ,महिलाओं,माइनॉरिटी और एक्स सर्विसमैन के लिए रखा गया है।

Category (वर्ग)शुल्क (रुपए)
General/OBC500
SC/ST ESM/Female/Minorities/EWS250

RPF भर्ती 2024 age लिमिट

RPF भारती 2024 में कांस्टेबल के पद के लिए उम्र की सीमा 18 से 28 साल है। वही 20 से 28 वर्ष तक की समय सीमा सब इंस्पेक्टर के पद के लिए तय की गई है।

Post का नामAge लिमिट
कांस्टेबल18 से 20 वर्ष
सब इंस्पेक्टर20 से 28 वर्ष

RPF भर्ती 2024 योग्यता

RPF  भर्ती 2024 में अभ्यर्थी यदि कांस्टेबल पद के लिए आवेदन कर रहा है तो उसका 10 कक्षा पास होना जरूरी है। वहीं अगर अभ्यर्थी इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन दे रहा है तो किसी मान्यता प्राप्त University से graduate होना जरूरी है।

Post का नामयोग्यता
कांस्टेबल10th पास
सब इंस्पेक्टरGraduate

RPF भर्ती  2024 जरूरी Document

  • अभ्यर्थी का फोटो और signature   आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का mobile number और email id
  • आधार कार्ड
  • 10वीं कक्षा की marksheet
  • 12वीं कक्षा की marksheet
  • ग्रेजुएशन की marksheet
  • यदि अन्य कोई दस्तावेज है जिससे अभ्यर्थी को लाभ मिलता है।

RPF भर्ती 2024 के लिए APPLY कैसे करें ?

RPF भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें। RPFभर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए नीचे आवेदन की प्रक्रिया दी गई है और आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी।

  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर जाकर recruitment section पर क्लिक करें
  • RPF भर्ती 2024 पर CLICK करें
  • RPF भर्ती 2024 की OFFICIAL नोटिस को पढ़ लें
  • अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें
  • फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक सही-सही भरें
  • आवश्यक सभी दस्तावेज फोटो सिग्नेचर आदि को अपलोड कीजिए
  • अपनी कैटेगरी के हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • अंत में सबमिट करके आवेदन फार्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर उसको सुरक्षित अपने पास रखें।
इसे भी पढ़े –

क्या धर्मशाला में भारत रचेगा इतिहास ? INDvsENG 5वा टेस्ट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version