iPhone 16 होगा iPhone 15 से कई गुना आगे… iphone 16 के हैरान कर देने वाले features

Apple Official

iPhone की अपकमिंग सीरीज आईफोन 16 improvement के साथ मार्केट में कदम रखने वाला है। इसमें Wifi speed, अल्ट्रावाइड कैमरा, extra RAM ,IOS 17.3 iPadOS 17.3 के साथ update होकर मार्केट में आने वाली है। वही कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 80 से 90 हजार रुपए के बीच हो सकती है। अगर बात प्रो वेरिएंट की करें तो इसकी कीमत 1.50 लाख रुपए हो सकती है और अगर प्रो मैक्स वेरिएंट की कीमत की बात की जाए तो यह लगभग 2 लाख तक हो सकती है।

Smartphone ब्रांड में दिग्गज कहे जाने वाले Apple की ओर से iPhone 16 लांच करने की तैयारी की जा रही है। इसे Apple का फ्लैगशिप smartphone brand  भी कहा जाता है जो इस साल लगभग सितंबर महीने तक लांच किया जा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार iPhone 16  में कुछ नए और खास फीचर्स जोड़ सकते हैं जिससे यह दावा किया जा रहा है कि iPhone 16, iPhone 15 की तुलना में बहुत ज्यादा fast  और बेहतर होने वाला है। इस upcoming smartphone में आपको कई सारे इंप्रूवमेंट देखने को मिल सकते हैं।

यह नए features मिलेंगे

Apple के iPhone 16 और iPhone 16 plus के बारे में अगर कहे तो यह इस फोन में A18 प्रोसेसर का सपोर्ट उपलब्ध हो सकता है। यह 3 नैनोमीटर फैब्रिकेशन वाला प्रोसेसर होगा जो पहले से काफी ज्यादा फास्ट होगा। प्राप्त जानकारी की माने तो 8GB रैम का सपोर्ट iPhone 16 को मिल सकता है जो वर्तमान से 6GB ज्यादा होगा। A18 प्रो चिपसेट भी iPhone 16 pro version में देखने को मिल सकता है। आने वाले smartphone में WiFi 6E का सपोर्ट दिया जा सकता है जिससे फोन हाई स्पीड वाई-फाई का सपोर्ट मिलेगा। Lower latency सपोर्ट भी दिया जाएगा।

क्या है नया Update

iPhone 16 प्रो में ultra wide कैमरा दिया जा सकता है जिसमें 12 MP से 48 MP कैमरा सेंसर support हो सकता है। IOS 17.3 और iPadOs 17.3 अपडेट भी मौजूद रहेगा।

iphone 16 में अनुमानित कीमत

वही iphone 16 कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 80 से 90 हजार रुपए के बीच हो सकती है। अगर बात Pro max की करें तो इसकी कीमत 1.50 लाख रुपए हो सकती है और  Pro max version की कीमत की बात की जाए तो यह लगभग 2 लाख रुपए तक हो सकती है

इसे भी पढ़े –

1 thought on “iPhone 16 होगा iPhone 15 से कई गुना आगे… iphone 16 के हैरान कर देने वाले features”

  1. Pingback: Samsung का यह 5G फोन इतना सस्ता.. 4 मार्च को हो रहा है लॉन्च 50MP का कैमरा और इतने हैं features

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version