Koura Fine diamond ज्वैलरी का IPO 6 मार्च से हो रहा है शुरू…listing और lot size की जाने details

IPO, Koura Fine diamond ज्वैलरी: Koura Fine diamond ज्वैलरी IPO में promoters की हिस्सेदारी इस IPO के बाद 72.23% की रह जायेगी।  IPO का 50 % हिस्सा Retail investers के लिए reserve है जबकि बाकी का 50% का हिस्सा दूसरे सभी investers के लिए रिजर्व किया गया है। IPO,Koura Fine diamond ज्वैलरी  में बोली लगाने के लिए 2000 shares का minimum lot size तय किया गया है। BSE SME पर 14 मार्च 2024 को Shares की listing होगी। 

Koura Fine diamond ज्वैलरी  बाजार के लिस्टेड कंपनियों में बहुत ही जल्दी शामिल होने वाला है। यह कंपनी बाजार में गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी की थोक विक्रेता है। 6 मार्च 2024 को  Koura Fine diamond ज्वैलरी अपना IPO open करने वाला है। 5.50 crore IPO लाने की Company की योजना  है । बोली लगाने के लिए 2000 shares का minimum lot size तय किया गया और प्राइस बैंड प्रति शेयर 55 रुपए रखा गया है। 10 लाख नए share IPO में कंपनी जारी करेगी। 6 मार्च 2024  को  open  होकर 11 मार्च को close हो जायेगा । 14 मार्च 2024 को BSE SME पर shares की listing की जा सकती है।

इसे भी पढ़े –

RK Swami IPO Ltd: निवेश के बाज़ार में होने हुआ कुछ ऐसा जो पहले कभी नहीं हुआ…जाने क्या हुआ है?

IPO ,Koura Fine diamond ज्वैलरी  में  बोली लगाने के लिए 2000 shares का minimum lot size तय किया गया और प्राइस बैंड प्रति शेयर 55 रुपए रखा गया है। इस IPO में बुक running lead manager GYR CAPITAL ADVISOR PRIVATE LIMITED है। KFIN TECHNOLOGIES LIMITED को इस इश्यू का registrar बनाया गया है। जबकि GIRIRAJ STOCK BROKING मार्केट मेकर है। IPO का 50 % हिस्सा Retail investers के लिए reserve है जबकि बाकी का 50% का हिस्सा दूसरे सभी investers के लिए रिजर्व किया गया है।

Financial status of koura fine diamond jewelry limited

IPO, Koura Fine diamond ज्वैलरी :कमलेश केशव लाल लोढ़िया Koura Fine diamond ज्वैलरी के promoter हैं। फिलहाल प्रमोटर की हिस्सेदारी कंपनी में 100% है। इस IPO के बाद promoters की  हिस्सेदारी 72.23% की रह जायेगी। कंपनी ने 6 करोड रुपए का रेवेन्यू और 17 लाख का शुद्ध मुनाफा 30 सितंबर 2023 तक किया था  ।  

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल सूचना पहुंचने के लिए है। मार्केट में invest करना वित्तीय जोखिमों से भरा हुआ है। निवेश करने से पहले experts की सलाह लें।

इसे भी पढ़े –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version